पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। एक नहीं बल्कि दो-दो विमान क्रैश होने से बच गया। जब स्पाइस जेट की मुंबई से आने वाली फ्लाइट से लैंडिंग के दौरान पक्षी से टकरा गई, तो वहीं दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ए508 से भी एक पक्षी टकरा गया। आनन फानन में दोनों विमानों के पायलट ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई।
स्पाइस जेट का विमान पक्षी से टकराई
स्पाइस जेट की मुम्बई से आने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 376 रनवे पर उतरने ही वाली थी कि विमान की राह में एक पक्षी के आने से स्थिति अनियंत्रित हो गयी। पायलट ने किसी तरह विमान को रनवे पर उतारा और एरिया ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी सूचना दी। इसके बाद विमान को पार्किंग बे में लाकर जांच की गई। इस विमान को फिर कोलकाता के लिए उड़ान भरना था। लेकिन जांच की वजह से ये फ्लाइट डेढ़ घंटे तक पटना एयरपोर्ट पर रुकी रही। विमान की सघन जांच करने और क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के बाद इसे कोलकाता के लिए रवाना किया गया।
ग्राउंडेड हुई इंडिगो की फ्लाइट
पहली घटना से पटना एयरपोर्ट संभल पाता कि 10 घंटे के भीतर दूसरी घटना सामने आ गई। पटना एयरपोर्ट प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। दिल्ली से इंडिगो की आने वाली फ्लाइट 6ए 508 शाम साढ़े पांच बजे लैंड करने वाली थी कि हवा में विमान से पक्षी टकरा गई। घटना के समय विमान में 150 यात्री सवार थे। पायलट ने विमान को रनवे पर उतार कर मामले की सूचना एटीसी को दी। इधर इस विमान को पटना से लौटकर दिल्ली जाना था लेकिन विमान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी वजह से विमान पटना एयरपोर्ट पर ही खड़ा है और उसकी मरम्मति का काम किया जा रहा है। और इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है।
प्रशासन की लापरवाही आई सामने
दोनों घटनाओं में एयरपोर्ट प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एपरपोर्ट पर रनवे और हवाई रास्ते से पक्षियों को दूर रखने के लिए निजी कंपनी को ठेका दिया गया है लेकिन निजी कंपनी की लापरवाही से विमान के रास्ते मे पक्षी आ रहे हैं। पक्षियों को हटाने के लिए पटाखे फोड़ने और दूसरे उपायों पर अमल नहीं किया जाता।
पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, क्रैश होने से बचे दो विमान
पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला। दो विमान टकराने से बचा