
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जयमाल के लिए घर से निकल चुके हैं । वो बीएमपी-5 की सरकारी बग्घी से वेटनरी कॉलेज परिसर के लिए निकले हैं। तेजप्रताप के भांजे और भांजियां सहवाला बने हैं। बारात हवाई अड्डा होते हुए वेटनरी कॉलेज परिसर पहुंचेंगी। बारात के साथ 25 बैंड चल रही है। हर बैंड में 50 कलाकार हैं। डेढ़ सौ घोड़े है और पांच हाथी और पांच ऊंट हैं। बारात शिवरात्रि की तरह निकल रही है। झांकियों में पांच पांच की टोली है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप भगवान शंकर के भक्त हैं, इसलिए बारात भी उसी तरह सजधज कर निकली है। उधर, लाल रंग के जोड़े में ऐश्वर्या पहले ही वेटनरी ग्राउंड पहुंच चुकी हैं। उनके साथ उनकी बहन और परिवार के दूसरे सदस्य मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि रात करीब 9 बजे वरमाला होगा। वरमाला के बाद दोनों कुछ देर यहां रुकेंगे भी फेरे के लिए चंद्रिका राय के सरकारी आवास जाएंगे। बताया जा रहा है कि रेवती नक्षत्र और कुंभ लग्न में ये शादी होगी।शादी का शुभ मुहूर्त रात में 12.47 बजे का है। शादी मधुबनी और बनारस के पंडित करायेंगे। शादी के लिए तेजप्रताप की दुल्हनिया ऐश्वर्या को फ्यूजन की व्यूटीशियन तैयार किया है। वो सब्यसाची के लहंगा पहनकर तेजप्रताप के संग फेरे लेंगे। ऐश्वर्या के हाथों में बिंदू झा ने मेहंदी लगाई है