किस-किस की गिरफ्तारी हुई
रंगेहाथ शराब के साथ गिरफ्तार होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी और उसे जेल भेज दिया गया है। राजधानी एक्सप्रेस में उर्मिला इंटरनेशनल सर्विस प्रा लि के कर्मी कोच अटेंडेंट के रूप में काम करते हैं. गिरफ्तार कोच अटेंडेंट में एक का नाम सुमित प्रभाकर है जो अशोक राजपथ का रहने वाला है. इसके साथ ही रंजय कुमार और संजीव रजक हैं, जो राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या- A-5 में ड्यूटी करते हैं.
सूचना के आधार पर छापेमारी
दरअसल, आरपीएफ को सूचना मिली थी कि अटेंडेंट शराब लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर जैसे ही ट्रेन टर्मिनल पहुंची, तो आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कोच संख्या A-4 से बैग बरामद किया, जिसमें शराब की बोतलें थी. टर्मिनल आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर आरआर कश्यप ने बताया कि दिल्ली से शराब लेकर सुमित प्रभाकर पहुंचा और यहां से रंजय कुमार और संजीव रजक को ले जाना था. इन तीनों कोच अटेंडेंट को शराब के साथ गिरफ्तार किया और प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.