कहां थाना के पास शराब लूटने की लगी होड़.. जानिए

0

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी जारी है। औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना गेट के पास बीच सड़क पर शराब की पाउच लूटने की होड़ मच गई। सड़क पर शराब का पाउच बिखरा पड़ा था और लोग लूटने में व्यस्त रहे। दरअसल, एक शराब कारोबारी बाइक पर बोरे में भरकर शराब ले जा रहा था कि रास्ते में शराब से भरा बोरा फट गया और शराब का सारा पाउच सड़क पर गिर गया। इसे देखते ही स्थानीय लोगों में शराब का पाउच लूटने की होड़ मच गई। देखते ही देखते लोगों ने करीब 200 पाउच चंद मिनटों में लूट लिया। जब तक बात पुलिसवालों तक पहुंचती और पुलिस पहुंचती तब तक वहां सब कुछ समाप्त हो चुका था। शराब तस्कर बिना अपनी बाइक लेकर भागने में सफल रहा। इस मामले में नवीनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि तस्करों के द्वारा ले जाई जा रही शराब के गिरने और लूट पाट की सूचना पर पुलिस गई थी लेकिन सभी लोग फरार हो गए थे। इस मामले की जांच की जा रही है।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …