राजगीर में पार्किंग की हुई बंदोबस्ती

0

राजगीर नगर पंचायत के विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा और सिटी मैनेजर विनय रंजन की मौजूदगी में हुई। बंदोबस्ती में पार्किंग के लिए सूर्यदेव यादव ने 37 लाख 15 हजार रुपये की सबसे अधिक बोली लगाकर पार्किंग पर अपना कब्जा बरकरार रखा। पिछले कई सालों से पार्किंग पर सूरज यादव का कब्जा बरकरार है। पिछले साल इसकी बोली सूरज यादव ने ही 35 लाख 10 हजार की बोली लगायी थी। इसके अलावा वीरायतन मोड़ स्थित शौचालय की बंदोबस्ती 52 हजार रुपये में बादल कुमार के नाम, मवेशी फाटक की बंदोबस्ती 17 हजार में शिवकुमार सिंह, सूर्यकुंड से दक्षिण वाला शौचालय की बंदोबस्ती शंकर कुमार के नाम एक लाख 38 हजार में की गयी। साथ ही सूर्यकुंड से उत्तर साइड वाला शौचालय 68 हजार में शंकर कुमार के नाम, गुरुनानक कुंड के पास स्थित डीलक्स शौचालय को शंकर कुमार ने एक लाख 22 हजार रुपये में, मखदुम कुंड के पास डीलक्स शौचालय को 92 हजार 500 रुपये में, गिरियक रोड चौराहा के पास स्थित शौचालय की बंदोबस्ती 23 हजार 575 रुपये में विकेन्द्र कुमार ने ली।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …