किसानों की महापंचायत, हवाई अड्डा के लिए नहीं देंगे जमीन

0

नालंदा में किसान हवाई अड्डा के लिए जमीन देने को तैयार नहीं हैं ।सिलाव प्रखंड के रंगीला बिगहा, कुल, भदारी, नियामत नगर, सबैत, खारपर, रघु बिगहा आदि के किसान हवाई अड्डा बनाने के लिए जमीन देने को तैयार नहीं हैं। गुरुवार को रंगीला बिगहा में इन गांवों के किसानों की बैठक हुई। किसानों ने कहा कि जान दे देंगे, लेकिन अपनी खेती योग जमीन हवाई अड्डा बनाने के लिए नहीं देंगे। रामलखन यादव, हृदय यादव, धीरेन्द्र यादव, नवल यादव, वालेश्वर सिंह, सुधीर प्रसाद, कैलाश प्रसाद आदि किसानों ने कहा कि उनकी खेती वाली जमीन में तीन फसल होती है। प्रशासन जमीन अधिग्रहण के एवज में सिर्फ एक फसल का मुआवजा दे रहा है। इतना ही नहीं कई किसानों को मुआवजा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। किसानों ने कहा कि चार मौजा के सात गांवों की जमीन हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित की जानी है। उनकी खेती योग जमीन चली जाएगी तो वे अपने परिवार को क्या खिलाएंगे। हवाईअड्डा के लिए 15 सौ एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इससे सैकड़ों किसान सड़क पर आ जाएंगे। मौके पर मुन्नीलाल यादव, विनोद यादव, बीरेंद्र यादव, अरुणेश यादव आदि थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …