10 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई है। मामला पावापुरी ओपी का है। जहां एक मासूम पर दर्द का पहाड़ टूट पड़ा। वो दर्द से कराहती रही । लेकिन उसके मकान मालिक का बेटा उसके साथ दरिंदगी करता रहा । बताया जा रहा है कि मासूम के बड़े भाई की तबियत खराब थी। उसे इलाज के लिए उसकी मां अपने साथ ले गई थी । घर में मासूम और उसका पांच साल का भाई था। मासूम का पिता ड्राइवर हैं तो वे काम पर चले गए ।
इसे भी पढ़िए- हत्या.. हादसा या सुसाइड ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
घर में मासूम को अकेला देख मकान मालिक नंदलाल सिंह का बेटा उसके कमरे में घुसा । पहले तो वो वहां पर उससे बातें की फिर उसे अपने कमरे में ले गया । जहां उसके साथ जबरदस्ती की । जिसमें मासूम बुरी तरह से लहू लुहान हो गई । वो दर्द से कराह रही थी । जब उसकी मां इलाज कराकर लौटी तो उसने रोते हुए आपबीती अपनी मां को सुनाया। बेटी की आपबीती सुनते ही उसकी मां का कलेजा बाहर आ गया वो फूटफूट कर रोने लगी और महिला थाने पहुंची। बच्ची लगातार रो रही थी वो रोते हुए कही साहब बहुत दर्द हो रहा है उस दरिंदे को मत छोड़ना। जिसके बाद पुलिस ने पहले मासूम का मेडिकल कराया और केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी ।
इसे भी पढ़िए- जो पुलिस नहीं कर पाई.. वो गांववालों ने कर दिखाया