नालंदा में प्रेमी ने रची साजिश, बिना शादी लौट गई बारात.. जानिए पूरी प्रेम कहानी

0

नालंदा जिला में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिला. जब प्रेमिका के घर बारात पहुंची तो प्रेमी ने ऐसी तरकीब निकाली की बारात भी लौट गई और दूल्हे की जमकर पिटाई हो गई. सराती और बाराती में ऐसी मारपीट हुई कि जिसमें कई लोग घायल हो गए

क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा थाना क्षेत्र के मैंज़रा पंचायत के धरहरा गांव की है. जहां एक बारात आई थी. पूरा गांव बारातियों के स्वागत में जुटा था. लेकिन एक शख्स ऐसा था जो परेशान था. वो तरकीबें सोच रहा था कि कैसे शादी टूट जाए. लेकिन बारात आ चुकी थी. ऐसे में उसने आखिरी रास्ता के तौर पर एक ऐसी साजिश रच दी कि दूल्हे की पिटाई हो गई और बारात भी लौट गई

दरवाजा लगते समय हो गई मारपीट
बारात बख्तियारपुर के खरुआरा गांव से आई थी। नाश्ता पानी के बाद दरवाजा लगने की घड़ी आ गई थी. दूल्हे के दोस्त और बाराती वाले डीजे के धुन पर डांस कर रहे थे. अमूमन जैसा होता है वैसे यहां भी हुआ लड़की वाले बारातियों को जल्दी चलने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान कथित प्रेमी ने साजिश रच दी. उसने बारातियों को चढ़ा दिया. फिर उधर जाकर सारातियों को भी बहका दिया. फिर क्या था दोनों ओर से नोंकझोंक शुरू हो गई और देखते देखते मारपीट में बदल गया

दूल्हे और बारातियों की हो गई पिटाई
मारपीट होता देख दूल्हा बीच बचाव के लिए उतरा. फिर क्या था प्रेमी ने अपनी साजिश के तहत दूल्हे को भी पिटवा दिया. दूल्हे को पिटता देख बाकी बाराती भी नाराज हो गए और बारात बिना शादी किए लौट गई

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा थाना के थानाध्यक्ष अध्यक्ष पिंकी प्रसाद दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। लेकिन तब तक बारात पक्ष के लोग लौट चुके थे. पुलिस मारपीट के आरोप में धरहरा गांव से अरविंद साव को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

गांव वालों का क्या है कहना
गांववालों का कहना है कि मारपीट में शामिल युवकों में से किसी युवक का वधू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका की शादी उसे बर्दाश्त नहीं हुई और उसने बाराती और सराती दोनों पक्ष में मारपीट करा दी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…