
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट उनके ही गृह जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. जहां उद्घाटन के 24 घंटे के भीतर पानी का टैंक जमींदोज हो गया.
क्या है पूरा मामला
ताजा मामला नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड का है. जहां पाकी गांव में बनाई गई नल जल योजना की पानी की टंकी जमींदोज हो गई और ये भी उद्घाटन के महज 24 घंटे के भीतर हुआ.
इसे भी पढ़िए-फोरलेन पर हादसे के बाद हंगामा, गुस्साए लोगों ने पुलिसवालों को खदेड़ा
लोगों का क्या है आरोप
स्थानीय लोगों की माने तो इस पानी टंकी का निर्माण काफी दिनों से कराया जा रहा था. सोमवार को इसके ऊपर पानी का टंकी रखा गया और सुबह में जैसे ही इस में पानी भरना शुरू किया तो अचानक टंकी समेत टावर टूट कर गिर गया, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि पर दो नंबर का माल यानी कि ख़राब सामान लगाने का आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़िए-गाड़ियों से अवैध वसुली करने वाले दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड.. जानिए पूरा मामला
जांच के आदेश
स्थानीय मुखिया कांति देवी का कहना है कि उनके द्वारा राशि का भुगतान कर दिया गया है. वार्ड संख्या 11 में 18 लाख की लागत से नल जल योजना काम कराया जा रहा था. मगर काम में अनियमितता बरती गई जिसके कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने सीधे-सीधे वार्ड सदस्य वार्ड सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस मामले में सिलाव के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगें उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.