बेटी को मनचलों से बचाने के लिए CRPF जवान ने की फायरिंग.. जानिए पूरा मामला

0

नालंदा (Nalanda) में नाबालिग लड़की से छेड़खानी (Teasing) का मामला सामने आया है. इस दौरान जब बच्ची के पिता जो की सीआरपीएफ (CRPF) का जवान है ने हवाई फायरिंग (Firing) की तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सीआरपीएफ जवान की बेटी ने बताया कि उसके साथ पड़ोसी मनचले पिछले कई दिनों से छेड़खानी कर रहे थे, इस कारण उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया था. इस दौरान जब लड़की का पिता सीआरपीएफ जवान छुट्टी पर घर लौटा तो उसी दिन फिर से मनचलों ने उसकी बेटी को अकेला देख छेड़खानी शुरू कर दी.

बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे गुंडे
ये पूरी घटना नालन्दा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के कृष्णपुरी मोहल्ले की है. पीड़िता ने बताया कि जब मेरे पापा ने छेड़खानी का विरोध किया तो पड़ोस के मनचलों ने घर पर न केवल तोड़फोड़ की बल्कि तीन बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पापा ने लाइसेंसी हथियार से एक राउंड हवाई फायरिंग की और मनचलों को खदेड़ दिया.

जम्मू में पोस्टेड है गिरफ्तार जवान
घटना की जानकारी मिलते राजगीर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन पुलिस ने मनचलों के ऊपर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित सीआरपीएफ जवान को ही गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई. गिरफ्तार जवान जम्मू कश्मीर के 35 बी बटालियन में तैनात है. पीड़ित किशोरी में बताया कि बगल के ही राहुल नाम का एक लड़का है जो कई दिनों से फब्तियां कसता आ रहा है और गंदी-गंदी बातें बोलता है. मैंने घर आने पर इसकी जानकारी अपने पापा को दी थी. इस घटना के बाद से परिवार दहशत में हैं.

एसपी ने बताया दूसरा मामला
दूसरी तरफ पुलिस इसे जमीनी विवाद से जुड़ा मामला बता रहा है. नालंदा के एसपी निलेश कुमार के मुताबिक जिस हथियार को जवान लाइसेंसी बता रहा है उसका लाइसेंस फेल है. पुलिस ने इस केस में दोनों तरफ से मामला दर्ज किया है और सीआरपीएफ जवान को फिलहाल जेल भेज दिया गया है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…