मलमास मेला की तैयारियों के लिए मंथन

0

राजगीर में अगले महीने लगने वाले मलमास मेला को सफल बनाने के लिए डीएम त्यागराजन लगातार जुटे हैं । सोमवार को उन्होंने राजगीर में अधिकारियों के साथ मीटिंग की । इसके लिए 20 समितियों का गठन किया गया है। सभी समिति के प्रभारी पदाधिकारी और वरीय प्रभारी पदाधिकारियों डीएम त्यागराजन ने दिशानिर्देश दिए । डीएम ने सरस्वती और वैतरणी नदी के साफ-सफाई एवं सौंदर्यकरण के साथ नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था करने का आदेश दिया । पूरे मेला परिसर में साफ-सफाई एवं कूड़ेदान की व्यवस्था का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर को दिया गया। साथ ही पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से टॉयलेट और पेयजल की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया । मेला परिसर में बनने वाले कंट्रोल रूम और अस्थाई थाने और चिकित्सा केंद्रों में भी पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया। अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर में आईसीयू चालू कर लेने तथा आसपास के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखने का आदेश दिया गया । जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन से कहा कि वे फूड इंस्पेक्टर के जरिए सभी दुकानों में बिकने वाली खाद्य सामग्रियों की नियमित रूप से जांच करवाते रहें, पेयजल की भी जांच होनी चाहिए। अग्निशमन एवं बिजली विभाग से संबंधित तैयारी पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे एवं उनका नियंत्रण कक्ष में मॉनिटरिंग होगा। बैठक में पुलिस कप्तान सुधीर पोरिका के अलावा डीडीसी सुब्रत कुमार सेन, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव समेत सभी जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ,पंडा समिति, होटल एसोसिएशन, तांगा एसोसिएशन, टेंपो चालक संघ, पालकी संघ , राजगीर स्टेशन के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …