बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस से विदेशी शराब और बीयर बरामद

0

राजगीर में रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस ने सारनाथ-बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ केन बीयर बरामद किया है। हालांकि किसी को पकड़ा नहीं जा सका। जीआरपी थाना प्रभारी भरत राम ने बताया कि उक्त शराब को बनारस से राजगीर लाया जा रहा था।

क्या है पूरा मामला
होली और चुनाव को देखते हुए बिहार में सभी ट्रेनों में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान ट्रेन में मौजूद स्काउट पार्टी को बोगी नंबर एस 12 के शौचालय के पास एक काले रंग का बैग मिला, जिसमें 15 केन बीयर और विदेशी शराब की 30 टेट्रा पैक मिली। बैग के बारे में बोगी में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन सबने अपना होने से इनकार कर दिया।

मेड इन यूपी है शराब
बताया जा रहा है कि सभी शराब और बीयर यूपी मेड हैं। जीआरपी थाना प्रभारी भरत राम के मुताबिक होली को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दिन ट्रेन में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। खास कर बनारस और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…