पारा 42 के पार, CRPF के सात जवान बेहोश

0

नालंदा जिला में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। तापमान ने इस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया। मंगलवार को तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 से बढ़कर 43 डिग्री हो जाएगा। जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। सोमवार को गर्मी की वजह से लोग घरों में दुबके रहे। गर्मी से बचने के लिए लोग पानी और दूसरे शीतल पेय का सहारा ले रहे थे। गर्मी का असर राजगीर के सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैम्प में देखने को मिला। जब परेड के समय सात प्रशिक्षु जवान बेहोश हो गये। उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि अधिक गर्मी की वजह से ऐसा हुआ है और वो खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान जवानों को 16 किमी दौड़ाया जाता है। सोमवार को प्रचंड गर्मी थी इसी दौरान इन्हें दौड़ा दिया गया जिसकी वजह से एक-एक कर सात जवान बेहोश होकर गिर पड़े। जवानों के बीमार होते ही अफरातफरी मच गई और आननफानन में उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि इस बार में ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं ।नालंदा लाइव आपको भी सलाह देता है कि गर्मी के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और हाथ मुंह और सिर ढक कर घर से निकलें। डिहाइड्रेशन होने पर ओरएस का घोल बनाकर पीएं । अगर वो भी घर में नहीं है तो चीनी में थोड़ी सी मात्रा में नमक मिलाकर पानी पीएं। इससे आप रिचार्ज रहेंगे ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …