बस की छत पर ‘मौत’ का सफर

0
man died due to fall from bus roof

नालंदा जिला में बस की छत पर सफर सोनू के लिए आखिरी सफर साबित हुई। सोनू राजगीर से बिहारशरीफ जा रहा था। बस में सीट नहीं मिला तो वो छत पर चढ़ गया। बस अपनी रफ्तार में चल रही थी। सोनू भी छत पर बैठकर मजे में बिहारशरीफ जा रहा था लेकिन बस जैसे ही सिलाव पहुंची। सोनू के लिए ये सफर आखिरी सफर साबित हुआ। सिलाव बाइपास के पास वो चलती बस की छत से नीचे गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जहां से पुलिस उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर आई और पोस्टमार्टम कराया। सोनू बलवापर में अपने ससुराल में रहकर मजदूरी करता था और सीमा गांव के पास ही बिहार शरीफ जाने के लिए बस में सवार हुआ था। अंदर सीट नहीं थी लिहाजा वो बस की छत पर चढ़कर सफर करने लगा लेकिन उसके लिए ये आखिरी सफर साबित हुई। नालंदा लाइव आप से भी अपील करता है कि बस की छत पर कभी सफर न करें भले ही आपको एक बस छोड़नी ही क्यों न पड़े । क्योंकि बस की छत पर सफर करना जानलेवा साबित हो सकता है। साथ ही कानून गलत भी है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

बिहारशरीफ में दारोगा के बेटे की मिली डेडबॉडी… जानिए पूरा मामला

बिहार शरीफ में दारोगा के बेटे की डेडबॉडी मिलने पर घर में कोहराम मच गया। 20 साल के रूपेश की…