नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मोस्ट वांटेड शातिर मेड़ा यादव उर्फ देवराज यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से देसी कट्टा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। गिरियक पुलिस को मेड़ा यादव की तलाश थी। नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मेड़ा यादव उर्फ देवराज यादव डकैती, आर्म्स एक्ट और छेड़खानी के कई मामले में आरोपी है। वो गिरियक के सतौआ गांव का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस कप्तान सुधीर पोरिका के मुताबिक सतौआ गांव के रहने वाले किशोरी यादव ने जमीन विवाद में उसके खिलाफ एफआईआर करायी थी। वो जेल में था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, 11 गोलियां और नौ खोखा बरामद हुआ है। छापेमारी टीम में गिरियक के थानाप्रभारी राजीव रंजन राय और राम नारायण पासवान के साथ दूसरे जवान भी शामिल थे।
हथियार के साथ पकड़ा गया मोस्टवांटेड बदमाश
giriyak police arrested most wanted medha yadav