न्यू ईयर से पहले शराब की बड़ी खेप बरामद, तहखाना देखकर पुलिस की खुली रह गई आंखें

0

नालंदा जिला में न्यू ईयर से पहले शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है । ये बरामदगी बेन थाना क्षेत्र के सिकरीपर गांव स्थित कीटनाशक दुकान में बने तहखाने से हुई है।पुलिस ने करीब 3000 बोतल अंग्रेजी शराब और 245 लीटर स्पिरिट जब्त की गयी। आशंका है कि नये साल के जश्न में बेचने के लिए भारी मात्रा में शराब का भंडारण किया गया था। पुलिस ने करीब 12 घंटों तक चली छापेमारी के बाद यह सफलता हासिल की है। बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये बतायी जाती है।

थाना प्रभारी पिंकी प्रसाद ने बताया कि सिकरीपर गांव स्थित किरण मार्केट में एक कीटनाशक दुकान है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुकान में शराब की खेप मौजूद है। सूचना के आधार पर गुरुवार की रात छापेमारी की गयी। छापेमारी में दुकान से 130 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गयी। कार्रवाई के दौरान पता चला कि दुकान में एक तहखाना बना है। तहखाने में भी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसके अलावा 35 लीटर के 7 जरकीन में रखा स्पिरिट भी बरामद की। छापेमारी में छोटे-बड़े कुल 3000 बोतलें मिली हैं। करीब 1500 लीटर शराब बरामद की गयी है। पुलिस ने दुकान के संचालक कुतलुपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार के खिलाफ एफआईआर की है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …