पावापुरी के पावापुरी-दुर्गापुर रोड पर समवशरण मन्दिर के पास एक बाइक बिजली के पोल से टकरा गयी। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पावापुरी वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। राजस्थान के रहने वाले 50 साल के मोहन कुमार पावापुरी मोड़ पर किराए के मकान में रहकर पेंटिंग का काम करता है। काम के लिए वह दरवेशपुरा जा रहा था। इसी दौरान दुर्गापुर के निकट चिमनी भट्ठा के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराकर गढ्ढे में जा गिरी। पावापुरी सहायक थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि गंभीर रूप से घायल को पटना भेज दिया गया।
पावापुरी में सड़क हादसा, बाइक सवार घायल
nalandalivel_logo