
नालंदा जिलावासियों को बिहार सरकार ने एक और तोहफा दिया है। राजगीर से गोरौर तक सड़क का बनायी जाएगी। करीब दो किलोमीटर लंबी ये सड़क राजगीर सूर्यमंदिर से रटना होते हुए गोरौर जाएगी। इसके निर्माण पर करीब 1 करोड़ 8 लाख 65 हजार रुपए खर्च होंगे। ग्रामीण विकास विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि इस सड़क के निर्माण होने जाने से गया जिला के कई गांव नालंदा से सीधे संपर्क में आ जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव को शहर जैसा बनाना है। इसी लक्ष्य को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। ताकि लोग कहीं से भी बहुत कम समय में एक से दूसरे स्थान पर आ-जा सकें। उन्होंने कहा कि सूबे का हर गांव में विकास हो रहा है। सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना सात निश्चय के तहत गांवों में तेजी से विकास का कार्य किया जा रहा है। बिजली, पेयजल, सड़क, नली गली, शौचालय निर्माण का कार्य तेज गति से पूरा किया जा रहा है। ताकि गांव के लोग भी अपने को शहर जैसा महसूस करें। उन्होंने कहा कि राज्य का हर गांव मॉडल गांव होगा।