राजगीर मलमास मेला को राजकीय दर्जा दिए जाने का असर दिखने लगा है। मलमास मेला के लिए तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है। पंडालों से लेकर दुकानों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । जिला प्रशासन भी मेला को ऐतिहासिक बनाने में जुटा है।
सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
16 मई को मलमास मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे । सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री 15 मई की रात राजगीर पहुंचेंगे और 16 मई को उद्घाटन करने के बाद वो वापस लौट जाएंगे । हालांकि अभी इसकी औपचारिक पुष्टि होना बाकी है ।
इसे भी पढ़िए-राजगीर मलमास मेला कब और क्यों लगता है? क्या मान्यता है ?..सब जानिए
दुधिया रोशनी से नहाएगा राजगीर
नालंदा के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन के मुताबिक मलमास मेला के दौरान राजगीर दुधिया रोशनी से जगमगाएगा। इसके लिए मेला क्षेत्र में 1200 एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे। डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने तीन दिन के भीतर पूरे मेला क्षेत्र का बल्ब बदलने का आदेश दिया है ।
मेला क्षेत्र में 125 शौचालय की व्यवस्था
मलमास मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं ऐसे में जिला प्रशासन ने 125 शौचलय का निर्माण करवाया है। डीएम डॉक्टर त्यागराजन के मुताबिक मलमास मेला में दूसरे राज्य से भी श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को खुले में शौच जाना न पड़े, इसके लिए मेला क्षेत्र में 125 शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके अलावा लोगों की भीड़ को देखते हुए और भी इंतजाम किये जा रहे हैं। पहले से जो शौचालय बंद या खराब पड़े थे, उन सबको बनवा दिया गया है।
इसे भी पढ़िए-राजगीर मलमास मेला में कब-कब होगा शाही स्नान.. जानिए
जगह-जगह बनेंगे पियाऊ
मलमास मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के शुद्ध पानी की दिक्कत ना हो इसका जिला प्रशासन खासा ख्याल रख रही है। मेला क्षेत्र में कई पियाऊ बनाए जा रहे हैं जहां श्रद्धालुओं को शीतल और शुद्ध पीने का पानी मिलेगा। इसके अलावा रैनबसेरा का भी इंतजाम किया जा रहा है।
इसे भी पढ़िए-बड़ी जीत… मलमास मेला को मिला राजकीय दर्जा, अब क्या-क्या बदलेगा जानिए
CCTV से रखी जाएगी नजर
राजगीर मलमास मेला को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस जुटी है। मेला के दौरान अपराधियों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगाई जा रही है । साथ ही मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसवाले की तैनाती की जाएगी। इतना ही नहीं सादे वर्दी में भी सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा। इतना ही नहीं मेला को कई सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी ।
इसे भी पढ़िए-मलमास मेला से पहले किन-किन 11 बदमाशों को किया जिलाबदर.. जानिए