
नालंदा जिला के सिलाव में पदस्थापित अंचलाधिकारी विनोद कुमार पांडेय की मौत हो गई. जिससे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई.
कैंसर से पीड़ित थे विनोद कुमार पांडे
सिलाव के सीओ विनोद कुमार पांडे कैंसर से पीड़ित थे. पिछले दो साल से वो बीमार चल रहे थे. उनका निधन उनके पैतृक गांव आरा में हुई। उनके निधन की खबर मिलते ही अंचल और प्रखंड के सभी कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
दूसरी बार सिलाव के सीओ बने थे
विनोद कुमार पांडे दूसरी बार सिलाव के अंचलाधिकारी बने थे। इससे पहले वो तीन साल तक सिलाव के सीओ रहे थे. सिलाव से उनका तबादला लखीसराय हो गया था. उसके बाद साल 2108 में वे दोबारा सिलाव के अंचलाधिकारी बने.
शोक सभा का आयोजन
अंचलाधिकारी विनोद कुमार पांडे के निधन की खबर सुनते ही सिलाव अंचल कार्यालय शोक की लहर दौड़ गयी. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गिरियक के सीओ और सिलाव को प्रभारी सीओ चंद्रशेखर सिंह और सिलाव के बीडीओ अंजनी कुमार समेत तमाम कर्मचारी हिस्सा लिए. जिसमें दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई
कर्मठ और मृदुभाषी थे
विनोद कुमार पांडे मूल रूप से भोजपुर जिले के वडहरा थाना क्षेत्र के रामसहर गांव के रहने वाले थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं। मृदु और हंसमुख स्वभाव के कारण लोगों में काफी लोकप्रिय थे। उनके बेटे समीर कुमार पाण्डेय के मुताबिक वे करीब दो वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज वेल्लोर, दिल्ली, मुम्बई में कराया गया। लेकिन आखिरकार वो जिदंगी की जंग हार गए. उनके असमय निधन से पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. वे अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं