सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम आते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। बरबीघा की सिमरन ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है। सिमरन ने 150 नंबर में 138 नंबर हासिल कर ये स्थान हासिल किया। बरबीघा की साक्षी कुमारी और रितिक ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह मोना कुमारी ने बिहार में पांचवा स्थान हासिल किया। इसके अलावा बरबीघा की अनुष्का कुमारी, सारंग, नायरा दत्त, पल्लवी पटेल, अंतरा कुमारी, आर्या नंदिनी, जूली कुमारी, मिली गुप्ता, स्वीटी कुमारी, अंजली भारती, अर्चना कुमारी, पायल कुमारी, खुशी कुमारी, चाहत कुमारी, श्रेया प्रेयसी, सान्या ज्वाला, अंशु प्रिया, खुशी चन्द्रा, विंशका कुमारी, रितिक कुमार, अमित कुमार, ब्रजेश कुमार, गोविंद गौरव, युवराज, नीतीश कुमार, बिट्टू कुमार, प्रेम कुमार और दीप कुमार ने भी बाजी मारी है
सिलाव की शीतल भी चयनित
नालंदा के सिलाव प्रखंड की छात्रा शीतल कुमारी ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफलता पायी है। उसके पिता मोहन वर्मा आभूषण दुकान में मजदूरी करते हैं। उसने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हाई एंबिसन किंडर गार्डन स्कूल से की है। शीतल ने बताया कि उसकी तमन्ना आईएएस बनकर देश की सेवा करने की है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ प्राचार्य को दिया है।