कहां गांववालों का गुस्सा भड़का, ट्रैक्टर-जेेसीबी को फूंका.. जानिए

0

नालंदा जिला में अवैध खनन को लेकर एक बार फिर गांव वालों का गुस्सा भड़क उठा। गुस्साए गांववालों ने टैक्टर और जेसीबी को मशीन को फूंक डाला। इतना ही नहीं खनन माफियाओं पर जमकर पत्थरबाजी की। मामला मानपुर थाना के तिउरी गांव की है। तिउरी गांव वालों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा। जब बालू उठाने जा रहे ट्रैक्टर से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई और तीन जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि बालू उठाव करने जा रही टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चार मजदूर दब गए। मजदूरों की चीख पुकार सुनकर गांव वाले दौड़े। गांववालों ने मजदूरों को किसी तरह निकाला। जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकि तीन मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।  मजदूर की मौत से गांव वाले गुस्सा में आ गए बालू माफियाओं पर हमला बोल दिया। गांववालों ने जेसीबी और ट्रैक्टर में आग दी। हंगामे की खबर मिलते ही मानपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचे और गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश। लेकिन गांव वाले मुआवजे और अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग पर अड़े रहे। हालात बिगड़ता देख सदर डीएसपी निशित प्रिया , प्रखंड विकास पदाधिकारी , सहित भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचे । तब तक जीसीबी और ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया था। हालांकि बाद में पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। लेकिन गांव में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने तिउरी गांव में पुलिस की तैनाती कर दी है। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…