बरबीघा में बवाल करने वाले पांच उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इनपर आरोप है कि मंगलवार को इन्होंने आरक्षण के खिलाफ आयोजित भारत बंद के दिन सड़क पर जमकर बवाल काटा था । पुलिस ने इस मामले मेें 7 लोगों की पहचान की थी जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है । जबकि दो अन्य की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है । जिन पांच लोगों को जेल भेजा गया है । उसमें शिवपुरी मोहल्ला के अभिमन्यु कुमार ,शेर पुर के विकास कुमार , सरैया गाँव के आनन्द कुमार ,शिवपुरी के ही सिद्धू कुमार और नालंदा जिला के सारे थाना में नेरुत गाँव के बाबूलाल शामिल है
आपको बता दें कि मंगलवार को आरक्षण के विरोध में भारत बंद का आयोजन किया गया था । बंद के दौरान बरबीघा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई थी जिसके बाद पुलिस को फायरिंग करने पड़ी थी । उपद्रवियों को तितरबितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे साथ ही रबर की गोलियां भी चलाई गई थी । उग्र प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किए थे और तोड़फोड़ की थी । घटना के बाद बरबीघा में धारा 144 लागू कर दिया गया था । बवाल के बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के जरिए आरोपियों की पहचान की और जांच के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है ।