मिड डे मिल में छिपकली, खाना खाने से कई बच्चे बीमार

0

शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर मिडिल स्कूल में खाना खाने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए । बताया जा रहा है कि जो मिड डे मिल बच्चों को दिया गया था उसमें छिपकिली गिर गई थी। बच्चों के बीमार होने की सूचना घाटकुसुम्भा पीएचसी को दी गई । जिसके बाद डॉक्टरों की टीम स्कूल पहुंची और स्कूल में ही बच्चों का इलाज किया। इलाज के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया। कोरमा थानाध्यक्ष रामचरित्र पासवान ने बताया कि एमडीएम के खाना में छिपकली गिर गया था। भूलवश कुछ बच्चों ने खाना खा लिया था। खाना खाने के बाद कुछ बच्चे उल्टी करने लगे, जिनका तत्काल इलाज कराया गया। कोई भी बच्चा गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया। उधर, एमडीएम का खाना खाने से बच्चों के बीमार होने की बात फैलते ही स्कूल में अभिभावकों का जमावड़ा लग गया और एचएम को जमकर लताड़ लगाई। थानाध्यक्ष ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In शेखपुरा

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …