शेखपुरा जिले के बरबीघा एस के आर कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव में निर्वाचित सदस्यों और पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई । इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार प्रभाकर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए ।
इसे भी पढ़िए-जिला प्रशासन को ई-रिक्शा चालकों की धमकी
इनके अलावा बरबीघा नगर परिषद् के सभापति रौशन कुमार .विश्वविद्यालय के महासचिव रोहित कुमार और अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के संगठन मंत्री राजो श्रीवास्तव, सोनू कुमार भी मौजूद थे । एस के आर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. भवेश चन्द्रा पाण्डेय ने छात्र संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सोनू कुमार, सचिव मुकेश कुमार झा, संयुक्त सचिव सुधांशु कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, परिषद् सदस्य आकाश कुमार इत्यादि को शपथ दिलाई ।
बरबीघा बवाल में 5 गिरफ्तार, कौन-कौन भेजे गए जेल, जानिए
तो वहीं प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार ने शपथ ग्रहण समारोह में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सूबे के सभी यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव कराए गए थे