शेखपुरा में भी कांग्रेस-आरजेडी और वामदलों के भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ 21 विपक्षी पार्टियों ने बंद बुलाया है।
बड़ी संख्या मे वामपंथी कार्यकर्तागण शेखपुरा स्टेशन पहुँचे और गया -झाझा फ़ास्ट पैसेंजर ट्रेन को रोक कर रेल पटरी पर प्रदर्शन किया।जबकि स्टेशन चौक और दल्लू मोड़ पर दुकानों को बन्द करवाया।
इसे भी पढ़िए-भारत बंद का नवादा में व्यापक असर
प्रदर्शनकारियों ने शहर में जगह-जगह दुकानों को बंद कराया है । बंद की वजह से जगह-जगह गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है । हालांकि अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है।