
शेखपुरा में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिला। जहां दूल्हा के सामने ही प्रेमी ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया और दूल्हा अवाक रह गया। अरियरी ब्लॉक के अरियरी गांव में एक बारात आई। गांववाले बारातियों के स्वागत में लगे थे। बारातियों को नाश्ता करवाने के बाद जयमाला के लिए बोला गया। दूल्हा के दोस्त और बाराती जयमाला के लिए शामियाने से निकले। डीजे पर दूल्हा के दोस्त और रिश्तेदार डांस करते हुए दुल्हन के घर पहुंचे। वहां जयमाल की तैयारियों चुकी थी। घरवाले बारातियों का इंतजार कर रहे थे। दुल्हा के घर पहुंचने पर महिलाओं ने द्वार पूजा समेत दूसरी रस्में की गई। इसके बाद दूल्हा अपने दोस्तों के साथ जयमाला के मंच पर पहुंच गए। घरवालों के आग्रह करने पर दूल्हा के रिश्तेदार और दोस्त मंच से उतर गए। जयमाल के लिए लड़की भी अपनी सहेलियों के साथ वरमाला लेकर स्टेज पर आई। दूल्हा ने दुल्हन को एक नजर देखा और उसके बाद जयमाला की रस्म हुई। जैसे हर शादी में होता है बाराती पहले तुम-पहले तुम कह रहे थे आखिरकार दूल्हा ने दुल्हन के गले में फूलों का हार डाल दिया। अब बारी दुल्हन की थी। दुल्हन जैसे ही जयमाल डालने वाली थी कि उसका प्रेमी चार पांच दोस्तों के साथ स्टेज पर जा पहुंचा और दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद आप सोच सकते हैं कि क्या हुआ होगा। बाराती साराती दोनों पक्ष के लोग टूट पड़े। जयमाला का स्टेज रणभूमि में बदल गया। सभी ने मिलकर प्रेमी और उसके साथियों को घेरकर पीटने लगे, जिसमें प्रेमी और उसके साथी जख्मी भी हो गये। प्रेमी को पीटता देख दुल्हन बीच में आई और लोगों से प्रेमी को छोड़ देने की गुहार लगाने लग गई। दुल्हन के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ। फिर लोगों ने प्रेमी और प्रेमिका से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि तीन साल दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। इसकी जानकारी दुल्हन ने अपने घरवालों को भी दे दी थी। लेकिन घरवालों को ये शादी मंजूर नहीं थी और लड़की की शादी कहीं और ठीक कर दी गई। दुल्हन के मुंह से प्रेम कहानी सुनते ही दूल्हा का दिल पसीज गया और वो प्रेमी के बचाव में उतर आया । दूल्हा ने प्रेमी से कहा कि तुम इससे प्रेम करते हो तो कोई सबूत दो। दूल्हा ने कहा कि हम कैसे मान लें कि तुम दोनों एक दूसरे को चाहते हो। इतना सुनते ही प्रेमी ने अपना मोबाइल निकाला और दोनों की सैंकड़ों तस्वीरें दूल्हा को दिखा दिया। इसे देखते ही दूल्हा का दिल भर आया और शादी का फैसला दुल्हन पर छोड़ दिया। घरवाले शादी पर अड़े थे। तो दुल्हन अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। ऐसे में दूल्हा बारात के साथ वापस लौटने का फैसला किया। बारात के लौटते ही घरवालों और गांववालों ने प्रेमी जोड़ी की शादी कराई और उसे विदा कर दिया ।