शेखपुरा जिला में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
हादसा शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखंड में दो अलग-अलग गांवों में हुई. जहां गुरुवार को बिजली गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से चेवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया।
इसे भी पढ़िए-बिहार सरकार का फैसला: लॉकडाउन बढ़ा.. क्या खुले रहेंगे और क्या बंद रहेंगे
पहला हादसा
पहली घटना करंडे थाना अंतर्गत करंडे गांव की है। यहां घर के समीप एक पेड़ पर बिजली गिरने से 26 साल की महिला बबीता देवी और उसके 8 साल के बेटे टूजी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे के पिता शिव कुमार मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दूसरा हादसा
दूसरी घटना चेवाड़ा थाना अंतर्गत एकरामा गांव की है। यहां अपने पिता उदय यादव को खेत में खाना पहुंचाने जा रहे युवक राजीव कुमार पर बिजली गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।