सांसद कोष से शेखपुरा के 435 स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इस पर लगभग 83 लाख रुपये खर्च आएगा। इसकी जानकारी लोजपा के जिलाध्यक्ष चंदन यादव ने दी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शेखर पासवान भी शामिल थे। ये स्ट्रीट लाइट शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगाया जाएगा। जिसके चयन का काम पहले ही कर लिया गया है। सौर लाइट लगाने का काम स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण करेगा। यह लाइट शेखपुरा शहरी क्षेत्र से अलग जमुई संसदीय क्षेत्र के शेखपुरा विधान सभा के ग्रामीण इलाके में किया जाएगा। सांसद चिराग पासवान की पहल पर शेखपुरा में सेंट्रल स्कूल के निर्माण का मामला भी अंतिम चरण में पहुंच गया है और अगले वित्तीय वर्ष में शेखपुरा में सेंट्रल स्कूल का निर्माण शुरू हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें–आज शेखपुरा आएंगे जीतनराम मांझी