Breaking News

15 दिन बाद अगवा सोहन को छुड़ाया गया

0

आखिरकार 15 दिन बाद अपहृत सोहन को बरामद कर लिया गया है । उसे नवादा जिला के वारिसलीगंज से बरामद किया गया है। छह साल के सोहन का अपहरण 15 मार्च को शहर के जमालपुर मियां पोखर के पास से कर लिया गया था। । बदमाशों ने सोहन और उसके पिता विनय कुमार का अपहरण कर लिया था। बाद में बदमाशों ने बीच रास्ते में पिता विनय को नशे की सूई देकर सड़क किनारे छोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की देर शाम किसी अज्ञात शख्स ने सोहन को बाइक से लाकर वारिसलीगंज थाना के बाहर सड़क पर छोड़ दिया। बाद में वारिसलीगंज पुलिस ने इस बालक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ के आधार पर शेखपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी। तब रात में ही शेखपुरा से पुलिस की एक टीम जाकर वारिसलीगंज से इस बालक को शेखपुरा लाया। पुलिस इस मामले में बच्चे से पूछताछ करके अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस मामले में शेखपुरा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है।

इसे भी पढ़ें–शेखपुरा में नशाखुरानी का शिकार हुआ युवक

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In शेखपुरा

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …