नेशनल चैंपियन बनी नालंदा की बेटी

0

नालंदा की एक और बेटी ने जिलावासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। नालंदा की बेटी अनुषा रानी नेशनल चैंपियन बनी है । अनुषा ने सब जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। 10 साल की अनुषा ने पांच राज्यों की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। 10 साल की अनुषा रानी नालंदा जिला के अस्थावां थाना के नेपुरा गांव की रहने वाली है। अनुषा रानी के पिता एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। अनुषा के पिता लाड़ली के इस उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे हैं। वो बार बार एक ही बात कहते हैं कि हमने नहीं सोचा था कि मेरी बेटी इतना बड़ा कमाल कर दिखाएगी। अनुषा के पिता संजीव कुमार ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने अपनी लाडो का नाम जूडो कराटे की क्लास में लिखवाया था लेकिन उस समय ये नही सोचा था कि ये नन्हीं सी जान इतनी आगे निकल जाएगी । उनका कहना है कि वो सिर्फ इसलिए एडमिशन करवाया था ताकि वो अपनी सुरक्षा के लिए जुडो सीख सके लेकिन उसने जो कर दिखाया है उससे अब यकीन हो गया है कि वो बहुत आगे जाएगी । वहीं, गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया के प्रसिडेंट और नेशनल रेफरी संजय कुमार खड्गी ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व का विषय है। इसकी सफलता के पीछे ट्रेनर शीतल खड्गी का काफी योगदान है। संजय खड्गी ने बताया कि अनुषा रानी ने राज्य स्तर पर भी गोल्ड मेडल जीता था। इसकी इस उपलब्धि के लिए स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेट्री सेन्सई पंकज कांवली ने 50 हजार रुपये नगद देने की घोषणा की है।

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In खेल

    Leave a Reply

    Check Also

    नालंदा वासियों को एक और तोहफा.. नीतीश कैबिनेट ने नए रोड के लिए जारी किया पैसा

    नालंदा जिला में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । साथ ही जो सड़के पतली या सिंगल लेन है उसे …