
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की तर्ज पर बिहार में भी बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है. बिहार में 21 मार्च से 27 मार्च तक बिहार क्रिकेट लीग (BCL) खेला जाएगा. इसका आयोजन बीसीसीआई(BCCI) द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा किया जा रहा है. बिहार क्रिकेट लीग के लिए क्रिकेटरों के नीलामी हुई. इस दौरान 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य मदनलाल के अलावा सबा करीम भी मौजूद थे। बिहार के 100 क्रिकेटरों पर बोली लगी।
कौन कितने में बिका
1. पटना पायलट्स ने शशीम राठौर, मंगल महरूर, शाकीबुल गनी, आकाश राज और विजय भारती को 50-50 हजार में खरीदा।
2. भागलपुर बुल्स ने अनुज राज, आमोद यादव, मो. रहमतुल्लाह व प्रशांत कुमार सिंह को 50-50 हजार में खरीदा
3. आरा एवेंजर्स ने बिहार टीम के कप्तान आशुतोष अमन और सूरज कश्यप को 50-50 हजार में खरीदा
4. दरभंगा डायमंड्स ने भी बिहार टीम के उपकप्तान बाबुल कुमार, हर्ष राज और शब्बीर खान को 50-50 हजार में खरीदा।
5. गया ग्लेडिएटर्स ने सचिन कुमार सिंह और राजेश सिंह को भी 50–50 हजार में ही खरीदा।
इसे भी पढ़िए-बिहार के बेटे का टीम इंडिया में चयन, इंग्लैंड के खिलाफ T-20 टीम में शामिल
पांच टीम कौन कौन
1. पटना पाइलट्स
2. आरा एवेन्जर्स
3. भागलपुर बुल्स
4. दरभंगा डायमंड्स
5. गया ग्लेडिएर्ट्स
कहां-कहां खेले जाएंगे मैच
सात दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जायेंगे. जिसमें 10 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा. ये मैच आरा, गया, भागलपुर, दरभंगा और पटना होंगे.
कौन कौन मेंटॉर होंगे
हर टीम के एक-एक मेंटॉर होंगे, जो इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेटर होंगे। जिसमें वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, आरपी सिंह और डेनी मौरिसन शामिल हैं।
मैचों का लाइव प्रसारण होगा
बिहार क्रिकेट लीग के मैचों का लाइव प्रसारण यूरो स्पोर्टस चैनल पर होगा।
बिहारी प्रतिभा को निखरने का मौका
पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने कहा कि इस लीग से बिहारी प्रतिभा को निखारने शानदार मौका मिलेगा। कोई खिलाड़ी तभी बड़ा बन सकता है, जब उसकी प्रतिभा को एक बेहतर मंच पर मुहैया कराया जाए। उनके लिए मैचों का आयोजन कराया जाए और अच्छी सुविधाएं मिलें।
बिहार क्रिकेट के लिए हितकारी
बिहार क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सबा करीम ने इस लीग को बिहार क्रिकेट के लिए हितकारी बताया। कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लोकल क्रिकेट को आगे बढ़ाने से ही बिहार में खिलाड़ियों का विकास संभव है। ऐसे में यह लीग बिहार के क्रिकेटरों के लिए आदर्श मौका है। उन्होंने BCA से आग्रह किया कि इस लीग को देखने के लिए वे IPL फ्रेंचाइजी को भी चिठ्ठी लिखें, ताकि उनके टैलेंट स्काउट की नजर यहां के खिलाड़ियों पर भी पड़े और आने वाले दिनों में वे बिहार के खिलाड़ियों को भी IPL के लिए चुनें। ऐसा दूसरे स्टेट में हो चुका है।