नालंदा क्रिकेट संघ चुनाव में कौन हारा कौन जीता.. जानिए

0
Cricket Association Of Nalanda,नालंदा क्रिकेट संघ,क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा,शिशुपाल,अजय,परवेज मुस्तफा,विजय कुमार,नालंदा क्रिकेट संघ चुनाव, Cricket Association Of Nalanda election,nalanda cricket,nalanda news,nalanda live

नालंदा क्रिकेट संघ( Cricket Association Of Nalanda) का चुनाव संपन्न हो गया है। नालंदा क्रिकेट संघ का अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया हैं। जबकि उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए दो और तीन उम्मीदवार मैदान में थे

शिशुपाल बने नालंदा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

शिशुपाल को नालंदा क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया है। शिशुपाल के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं था। आपको बता दें कि शिशुपाल के खिलाफ संजय ने पर्चा भरा था। लेकिन बाद में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था।

अभिजीत कुमार को उपाध्यक्ष का ताज

अभिजीत कुमार नालंदा क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष चुने गए हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे। अभिजीत कुमार के पक्ष में 26 वोट पड़े। जबकि राहुल को 4 वोट से संतोष करना पड़ा। यानि अभिजीत कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल को 22 मतोंं से हरा दिया

सचिव पर किसकी हुई जीत

नालंदा क्रिकेट संघ ( Cricket Association Of Nalanda) संघ चुनाव में सचिव पद के लिए सबसे ज्यादा तीन उम्मीदवार थे। मतदान से पहले तीनों प्रत्याशी अजय कुमार,प्रेम कुमार सिन्हा और उपेंद्र कुमार अपने-अपने जीत के दावे कर रहे थे। लेकिन अजय कुमार ने बाजी मार ली। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 24 मतों से हरा दिया।

कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पर किसका कब्जा

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के चुनाव में कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव भी निर्विरोध चुने गए। परवेज मुस्तफा नालंदा क्रिकेट संघ ( Cricket Association Of Nalanda) के निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए. तो वहीं विजय कुमार निर्विरोध संयुक्त सचिव बने।

आपको बता दें कि नालंदा क्रिकेट संघ का चुनाव के लिए 10 अगस्त तक नॉमिनेशन करना था। बिहारशरीफ के भगवती पैलेस में 23 अगस्त को मतदान संपन्न हुआ। जिसमें शेखपुरा क्रिकेट संघ के गंगा कुमार यादव को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया था। जबकि निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार यादव भी मौजूद थे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खेल

Leave a Reply

Check Also

नालंदा वासियों को एक और तोहफा.. नीतीश कैबिनेट ने नए रोड के लिए जारी किया पैसा

नालंदा जिला में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । साथ ही जो सड़के पतली या सिंगल लेन है उसे …