नालंदा जिले में पानी की किल्लत से परेशान जिलेवासियों को इस बार गर्मी में राहत मिल सकती है । इसके लिए डीएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ।नलकुप, मोटर, चापाकल कुछ भी खराब होने पर इसकी सूचना कंट्रोल रुम को दी जा सकती है।
इसके लिए जिलास्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके दूरभाष नंबर 06112 230071 पर कार्यदिवस वाले दिन सूचना दी जा सकती है। डीएम डॉ. त्यागराजन एस मोहनराम ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। चापाकलों की मरम्मत युद्धस्तर पर करने को कहा है। बिहार शरीफ प्रमंडल में 13 टैंकर उपलब्ध हैं। विशेष परिस्थिति में इन टैंकरों का उपयोग पेयजल की दिक्कत वाले इलाकों में किया जाना है। चापाकलों की मरम्मत के लिए मैकेनिक की टीम का भी गठन कर उसे कार्य आवंटन कर दिया जाए। नगर निगम व नगर पंचायत क्षेत्रों में भी पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित नगर निकायों को निर्देश दिए गए हैं। उन्हें अभी से पेयजल आपूर्ति के लिए उचित कार्य योजना बना लेने को कहा गया है। सात निश्चय के अंतर्गत चल रहे हर घर नल का जल योजना के तहत भी तीव्र गति से कार्रवाई की जा रही है इससे कहीं भी पेयजल की संकट उत्पन्न न हो।