कोरोना वायरस बिहार में लगातार अपना पांव पसारता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है.
इसे भी पढ़िए-Big Breaking: नालंदा में कोरोना का कोहराम.. 17 नए पॉजिटिव मरीज मिले
मुंगेर में 7 नए मरीज मिले
बिहार में जो 13 नए मरीज मिले हैं उसमें मुंगेर के 7 मरीज शामिल हैं. मुंगेर में 20 साल, 28 साल, 34 साल और 37 साल की 4 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली है. जबकि 28 साल, 34 साल, 36 साल के तीन पुरुष कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके साथ ही मुंगेर में मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है
बक्सर में चार नए मरीज मिले
बक्सर में 4 नए मरीज मिले हैं, जिसमें 32 साल का एक युवक है. जबकि 12 साल की दो युवतियां और एक 39 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। बक्सर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है
पटना में मिला मरीज
राजधानी पटना में भी कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला है. उसकी उम्र 31 साल बताई जा रही है. वो पटना सिटी में सुल्तानगंज थाना इलाके के मेवा लाल साव लेन में रहने वाला है. बताया जा रहा है कि ये बिहारशरीफ .के खासगंज के दुबई से लौटे मरीज से संक्रमित हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दुबई से लौटा कोरोना का मरीज अब तक 26 लोगों को संक्रमित कर चुका है . पटना में अब तक कोरोना के 8 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं
patna-1 male 31 years,buxar-1 male 32 and 3 females 12,12,39 years,munger-3 males 28,34,36 years and 4 females 20,28,34,37,rohtas-1 female 60 years. https://t.co/SH2kjkDXsc
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 21, 2020
सासाराम में मिला पहला मरीज
सासाराम में कोरोना का पहला मरीज मिला है. सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बारादरी मोहल्ला में 60 साल की महिला कोरोना से संक्रमित मिली हैं. संक्रमित महिला का पति बाहर से लौटा था। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना पर शहर के पुराने इलाके में हड़कंप मच गया। किला थाना क्षेत्र, हनुमानगढ़ी, सागर, चौक बाजार सहित बारादरी मोहल्ले के आस-पास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसर गया। लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया।
#CoronaUpdateBihar
➡️ बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अबतक कुल 126 है।#BiharHealthDept #IndiaFightsCorona #COVIDー19 @mangalpandeybjp @PIB_Patna @WHO @IPRD_Bihar @SushilModi @sanjayjavin pic.twitter.com/2TUHs4j5Jt— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 21, 2020
15 जिलों में पसारा पैर
बिहार में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। तीन दिन पहले तक बिहार में मात्र 13 जिले ही कोरोना से पीड़ित थे। जबकि पिछले 48 घंटे में कोरोना के मरीज की पहचान भोजपुर और रोहतास में होने के बाद प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। इनके पहले पटना, सीवान, मुंगेर, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, गया, गोपालगंज, सारण, भागलपुर, वैशाली, बक्सर, और लखीसराय में कोरोना पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है।
बिहारशरीफ शहर की ड्रोन से हो रही है निगरानी। तीसरे आंख से पुलिस प्रशासन रख रही है सब पर नजर
Posted by Nalanda Live on Tuesday, April 21, 2020