
बिहार में कोरोना वायरस अपना पैर पसारता ही जा रहा है. बुधवार को बिहार में कोरोना के 15 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 143 हो गई।
भागलपुर जोन में 5 नए मरीज
बिहार में बुधवार को जो 15 नए मरीज मिले हैं उसमें भागलपुर शहर के तीन और नवगछिया में एक केस और बांका में एक केस मिला है। भागलपुर में मिले तीन पुरुषों की उम्र 33 साल 40 साल और 46 साल है। वहीं, नवगछिया की एक महिला पॉजिटिव मिली है जिसकी उम्र 19 साल है। वही बांका के अमरपुर के पुरुष की उम्र 45 साल है।
मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता चला
भागलपुर में जो तीन नए मरीज मिले हैं. उसमें से एक भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कर्मचारी है . जबकि बाकी दो और महाराष्ट्र में रहते थे जो लॉकडाउन से पहले लौटकर बिहार आए थे
1 is a health worker at bhagalpur medical college,2 are migrants from maharashtra and we are ascertaining the travel history of 2. https://t.co/D8OXp6o9lu
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 22, 2020
पटना नालंदा में मिले मरीज
बुधवार को मिले 15 मरीजों में 8 मरीज पटना में मिले हैं. जबकि बिहारशरीफ में तीन मरीज मिले हैं. साथ ही पूर्वी चंपारण के फेनहारा के रहने वाला एक शख्स भी पॉजिटिव पाया गया है।