बिहार में कोरोना वायरस की चपेट में अब कोरोना योद्धा भी आ रहे हैं । संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिन रात काम कर रहे पुलिसवाले भी अब इसकी चपेट में आने लगे हैं । सोमवार को बीएमपी के 8 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
24 पुलिसवाले संक्रमित
बिहार में अब तक 24 पुलिस वाले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें पटना के 22, रेलवे के दो और जिला पुलिस बल में तैनात जवान हैं। चार दर्जन से अधिक जवानों को क्वारंटाइन किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया है कि हॉटस्पॉट में तैनात जवानों को स्क्रीनिंग कराई जाए। पुलिस मुख्यालय ने प्रधान सचिव को पत्र लिखा है कि जवानों का सर्वे कराया जाए और पॉजिटिव मिले जवानों के परिवार की भी जांच कराई जाए। अब तक अररिया, सुपौल, सिवान, भभुआ, कैमूर और पटना बीएमपी में कोरोना पॉजिटिव जवान मिल चुके हैं।
नालंदा में 280 जवानों की हुई स्क्रीनिंग
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिले के एसपी हॉट स्पॉट और प्रमुख बाजार में तैनात जवानों की स्क्रीनिंग करा रहे हैं। नालंदा में 280 जवानों की स्क्रीनिंग हुई। इसके किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले। कई ऐसे लोग थे, जो डयूटी पर थे, उनकी सोमवार को स्क्रीनिंग होगी। इसमें 52 में 12 जवान हॉटस्पॉट में तैनात थे, सभी निगेटिव मिले हैं। 40 में कोई लक्षण नहीं मिला है, फिर भी इन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं, अररिया में एक जवान पॉजिटिव के संपर्क में था, उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, हालांकि उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बैरक में लौटी सात कंपनी बीएमपी
बीएमपी 16 में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पटना जिले में तैनात सात कंपनी के जवानों को वापस बैरक में बुला लिया गया है। बीएमपी जवानों को वापस बुलाने की वजह से जिले के कई थानों में बल की कमी हो गई, जिससे चौक-चौराहों चेकिंग में कुछ कमी आ गई। उनके स्थान पर बीएमपी से सात कंपनी को जवानों को भेजा जाएगा, ताकि जिले में बल की कमी न रहे। बता दें कि चार तीन दिन पहले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जवानों का हौसला बढ़ाने बीएमपी का जायजा लिया था।