नालंदा में 26 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला. जानिए किसे कहां भेजा गया?

0

नालंदा पुलिस ने एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है । नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने 26 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है । जिन 26 पुलिस वालों का तबादला किया गया है । उसमें 16 दारोगा और 10 जमादार हैं। ये सभी पुलिस वाले लंबे समय से एक ही थाना में तैनात थे । इन पुलिसवालों को 24 घंटे के अंदर नए पोस्टिंग पर योगदान देने का निर्देश दिया है ।

कौन कौन दारोगा बदले गए
 * सोहसराय थाना के दारोगा सुनील कुमार सिंह को कतरीसराय थाना भेज दिया दिया है ।
लहेरी थाना की दारोगा रेखा रानी को राजगीर थाना भेजा गया है
बिहार शरीफ महिला थाना के दारोगा शंकर प्रसाद सिंह को चंडी थाना में पदास्थापित किया गया है
भागन बिगहा ओपी के दारोगा कृष्ण कुमार राय को थरथरी थाना में तबादला किया गया है
सरमेरा थाना के दारोगा सुरेश प्रसाद सिंह को सिलाव थाना भेजा गया है
सरमेरा थाना के दारोगा हरेंद्र कुमार सिंह को एकंगरसराय थाना तैनात किया गया है
हिलसा थाना से मंगल सिंह को बिहार थाना भेज दिया गया है
हिलसा थाना के दारोगा मिथिलेश कुमार सिंह को गिरियक थाना में तैनात किया गया है
इसलामपुर थाना के जलधर मंडल को वेना थाना में ट्रांसफर कर दिया गया है
थरथरी थाना के दारोगा जवाहर राम को नालंदा थाना भेज दिया गया है
चंडी थाना के दारोगा राकेश कुमार रंजन को मानपुर थाना ट्रांसफर किया गया है
चंडी थाना के दारोगा अनिरुद्ध पांडेय को बिंद थाना में पदास्थापित किया गया है
एकंगरसराय थाना के सिद्धेश्वर राम को सरमेरा थाना भेजा गया है
नालंदा थाना के दारोगा मदन गोपाल सिंह को भागन बिगहा ओपी में तैनात किया गया है
 *गिरियक थाना से दशरथ ओझा को हिलसा थाना भेजा गया है
चंडी थाना के दारोगा राम पुकार यादव को सरमेरा थाना ट्रांसफर किया गया है ।

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में 4 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार.. पहले चलेगा बुलडोजर.. फिर बनेगा रोड.. जानिए कौन कौन

कौन कौन जमादार बदले गए
जिने 10 जमादार का तबादला किया गया है । उसमें
बिहार थाना के जमादार विष्णु विनायक कश्यप को चंडी थाना भेजा गया है
बिहार थाना में तैनात बलिराम यादव को इसलामपुर थाना भेज दिया गया है
नूरसराय थाना में तैनात उमेश गिरी को चंडी थाना भेजा गया है
रहुई थाना में तैनात अनिल कुमार को हिलसा थाना भेजा गया है
वेना थाना में तैनात बद्रीनाथ सिंह को नगरनौसा थाना में ट्रांसफर कर दिया गया है
बिंद थाना में तैनात उमेश पासवान को गिरियक थाना भेज दिया गया है
गणेश कुमार राय को नगर थाना भेज दिया गया है
चंडी थाना से रामजीवन पासवान को गिरियक थाना भेज दिया गया है
सिलाव थाना से जमादार कमलेश कुमार को चंडी थाना भेजा गया है
गिरियक थाना के जमादार संजीव कुमार को रहुई थाना भेज दिया गया है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …