नालंदा जिला में कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. डीएम से लेकर एसपी तक और एसडीओ से लेकर डीएसपी तक अलग-अलग जगहों पर तिरंगा फहराया
सोगरा हाईस्कूल में मुख्य कार्यक्रम
ध्वजारोहण का मुख्य कार्यक्रम बिहारशरीफ के सोगरा हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया. जहां डीएम योगेंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर जिले के पुलिस कप्तान निलेश कुमार भी मंच पर मौजूद थे. डीएम योगेंद्र सिंह ने जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को खास तौर पर बधाई दी. जो दिन रात कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. ध्वजारोहण से पहले डीएम योगेंद्र सिंह ने परेड का निरीक्षण किया. साथ ही प्लाज्मा डोनेट करेन वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया.
जिला परिषद में झंडोत्तोलन
जिला परिषद परिषद में अध्यक्ष मीर सिन्हा ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी निलेश कुमार, डीडीसी राकेश कुमार मौजूद रहे
एसडीओ ने फहराया तिरंगा
बिहारशरीफ के अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने तिरंगा फहराया और सलामी दी. इस मौके पर भी जिले के कई अफसर मौजूद रहे
डीएसपी दफ्तर में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम
बिहारशरीफ सदर के डीएसपी इमरान परवेज ने एसडीपीओ दफ्तर में तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. इस मौके पर भी कई अफसर मौजूद रहे