नालंदा जिला में मालवाहक ऑटो और ट्रक में भीषण टक्कर हुई है. जिसमें बिहारशरीफ के मिठाई कारोबारी समेत दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
क्या है पूरा मामला
हादसा रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा गांव के पास हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर गई.
मृतकों की पहचान हुई
हादसे में मारे गए दोनों युवकों की पहचान हो गई है. एक की पहचान 40 साल के देवेंद्र पांडे उर्फ कारु के रुप में हुई है. जो सोहसराय थाना इलाके के श्रृंगारहाट के रहने वाले बैधनाथ पांडेय का बेटा है. जबकि दूसरा युवक बिहार थाना इलाके के अम्बेर श्रीस्तल के रहने वाले श्रवण तांती का 22 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है.
मिठाई का कारोबारी था देंवेंद्र
परिजनों के मुताबिकदेवेंद्र मिठाई का कारोबार करता था. वो गया से मिठाई लाकर जिले में दुकान दुकान पहुंचता था. इसी सिलसिले में वो मिठाई पहुंचाने रहुई जा रहा था तभी हादसा हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.