पटना जाते वक्त NH-31 पर बोलेरो-ट्रक में भीषण टक्कर, दो की मौत, 3 की हालत गंभीर

0

NH-31 पर एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखने को मिला. जब तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं.

कहां हुआ हादसा
हादसा नवादा जिले के एनएच 31 पर हुई है. जानकारी के मुताबिक एक बोलेरो में सवार होकर पांच लोग एक वृद्ध महिला का इलाज कराने कोडरमा जिले के बसघरवा गांव से पटना जा रहे थे. तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधो बीघा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गया.

मृतकों की पहचान हुई
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान अनिल यादव और संतु यादव के रुप में की गई है. वहीं कालिया देवी, शांति देवी और राजकुमार गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को खुशखबरी.. 1 लाख रुपए और लैपटॉप मिलेगा.. जानिए क्या करना होगा

अगर आप मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.. क्योंकि आपके लिए बिहार …