नालंदा में सड़क हादसे में अधिवक्ता की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वो अपने गांव जा रहे थे तभी बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया । जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई । पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है ।
कहां हुआ हादसा
हादसा फतुहा-हिलसा मेनरोड पर चंद्रकुरा के पास हुआ है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने अधिवक्ता को रौंद दिया। जिसमें मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई
इसे भी पढ़िए-बिहार में जमीन की रजिस्ट्री हुई आसान.. न घूस,न चढ़ावा न नजराना देगा होगा
अधिवक्ता की पहचान हुई
मृतक की पहचान मनोज कुमार के तौर पर हुई है । वे हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव के रहने वाले थे । मनोज कुमार पेशे से वकील यानि अधिवक्ता थे और हिलसा कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे।
इसे भी पढ़िए-छा गई ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका.. चाय दुकान पर लगी रहती है भीड़
घर लौटते वक्त हादसा
बताया जा रहा है कि मनोज कुमार अपने बाइक से फतुहां की तरफ से अपने गांव जा रहे थे । तभी चंद्रकुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया । जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़िए-बिहार में गाड़ी चलाने वालों के लिए जरूरी ख़बर.. परिवहन विभाग ने जारी किया नया आदेश
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है । हादसा सोमवार को देर शाम हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इसे भी पढ़िए-बाप रे बाप.. गर्मी ने बिहार में तोड़ दिया सालों पुराना रिकॉर्ड..
करायपरसुराय के थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।