नालंदा में एक बार फिर बदले लॉकडाउन के नियम.. जानिए अब कौन सी दुकान कब खुलेगी

0

नालंदा के जिलाधिकारी ने एक बार फिर जिला में लॉकडाउन के नियम में बदलाव किया है. नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. जिसमें हर तरह की दुकानों के लिए नई समय-सारिणी जारी कर दी है। ताकि अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। दुकानों को सामग्रियों के आधार पर पहले तीन भागों में बांटा गया था. लेकिन इस बार चार भागों में विभाजित किया गया है। इनके खुलने और बंद होने का अलग-अलग समय दिया गया है।

आवश्यक सामाग्री की दुकानें
राशन समेत अन्य आवश्यक सामाग्री की दुकानें और प्रतिष्ठान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. पहले ये सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलने के आदेश दिए गए थे. लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से नियम में बदलाव किया गया है

इसे भी पढ़िए-मनमाना वसूली करने वाले प्राइवेट अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने किया सील

फल सब्जी और मीट मछली की दुकान
फल-सब्जी और मांस-मछली की दुकानें सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक महज चार घंटे के लिए ही खुलेगी. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा

इसे भी पढ़िए-STET के अभ्यर्थियों ने का विरोध प्रदर्शन.. बिहार बोर्ड के सामने दिया धरना

कपड़े- जूते एवं अन्य दुकान
वहीं कपड़े, जूते जैसी गैर जरूरी चीजों की दुकानें अब हफ्ते में छह दिन ( सोमवार से शनिवार) ही खुलेंगे. ये दुकानें रविवार को बंद रहेंगे. साथ ही अब ये सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. यानि अब ये दुकानें 8 घंटे खुलेंगे. पहले महज चार घंटे दोपहर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक खोलने का आदेश दिया गया था. यानि अब कपड़ा, जूता, मोबाइल, बिजली, मोटर पार्ट्स, श्रृंगार और इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की दुकानें हफ्ते में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगी

इसे भी पढ़िए-देश के 10 सबसे गंदे शहरों में बिहारशरीफ-पटना समेत बिहार के 7 शहर.. जानिए कौन कौन

दवा दुकान और हॉस्पीटल
प्राइवेट नर्सिंग होम, प्राइवेट अस्पताल, दवा की दुकानें आदि सातों दिन चौबीस घंटे खुले रहेंगे. इस पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी. हालांकि इन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजेशन का ख्याल रखना होगा

मास्क और सैनेटाइजेशन जरुरी
साथ ही सभी दुकानदारों और खरीददारों को मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना आवश्यक है. इतना ही नहीं दुकानों को सैनेटाइज भी करना होगा. ऐसा नहीं करने पर दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…