बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । बिहार में कोरोना वायरस से पीड़ित एक और मरीज मिला है। जिसे पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है
भावनगर से आया है युवक
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के नोडल ऑफिसर अजय सिन्हा के मुताबिक 29 साल के एक युवक कोरोना का पॉजिटिव मिला है। उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक युवक गुजरात के भावनगर से आया था.
#UPDATE The person is 29 years old and had returned to Patna from Gujarat's Bhavnagar. His travel history would be thoroughly checked by the administration: Ajay Sinha, Nodal Officer, Nalanda Medical College and Hospital. #COVID19 https://t.co/Wd1sSxAioe
— ANI (@ANI) March 25, 2020
ट्रैवल हिस्ट्री की जांच जारी
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुताबिक युवक का ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यानि ये पूछा जा रहा है कि युवक कहां कहां गया था. किस किस से मिला है. कहां से आया है आदि
अब तक 4 मरीज
बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 4 हो गई है. जबकि संदिग्ध मरीजों की संख्या 600 से ज्यादा है । कोरोना वायरस की वजह से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है ।