नालंदा के डॉक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी हुई है. नालंदा पुलिस ने सुपारी किलर चंदन कुमार उर्फ सिंटू को गिरफ्तार कर लिया है ।
झारखंड से हुई गिरफ्तारी
सुपारी किलर चंदन कुमार उर्फ सिंटू को नालंदा पुलिस ने झारखंड के गढ़वा से गिरफ्तार किया है। डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी हत्याकांड के बाद से ही ही चंदन फरार था.
इसे भी पढ़िए-Big Breaking- नालंदा में सरकारी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
2 लाख में हुई थी डील
पुलिसिया पूछताछ में सुपारी किलर चंदन ने हत्याकांड से जुड़े किए खुलासे किए. जिसमें बताया गया कि हत्या के लिए बड़ी रकम की डील हुई थी। जिसें सिंटू को 10 हजार रुपए की पेशगी दी गई थी और हत्या के बाद 2 लाख रुपए देने का वादा किया गया था। ये पैसे डॉक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी के चचेरे भाई करण सक्सेना द्वारा दिया जाना था.
इसे भी पढ़िए-लॉकडाउन की वजह से टली शादी, नाराज लड़की ने नदी में कूदकर दे दी जान; पढ़िए पूरा मामला
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
सुपारी किलर चंदन कुमार उर्फ सिंटू नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव का रहने वाला है । उसके पिता का नाम नागेन्द्र प्रसाद है . चंदन कुमार उर्फ सिंटू पहले भी कई बार जेल जा चुका है. इससे पहले वो साल 2017 में बिहारशरीफ के दीपक अपहरण कांड में जेल जा चुका था. साथ ही साल 2014 में भी एक आपराधिक वारदात में भी उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था.
इसे भी पढ़िए-नालंदा में मुखिया के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार;.जानिए पूरा मामला
क्या है मामला
आपको बता दें कि 5 मई को नालंदा जिला के गोखुलपर मठ एपीएचसी में तैनात डॉक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी की हत्या तब कर दी गई थी, जब वो अपने बाइक से हॉस्पिटल जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त करण सक्सेना समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन दो शूटर अब भी फरार हैं