योग के लिए दुनिया भर में मशहूर योगगुरु बाबा रामदेव ज्ञान और बुद्ध की नालंदा पहुंचे। बाबा रामदेव पटना से सड़क रास्ते से बिहारशरीफ पहुंचे। योगगुरु के स्वागत के लिए एनएच 31 पर पर पचासा मोड़ पहले से ही उनके अनुयायी और प्रशंसक मौजूद थे। बाबा रामदेव का काफिल करीब सवा दो बजे पचासा मोड़ के पास पहुंचा। वैसे ही वहां मौजूद उनके समर्थकों ने बाबा रामदेव की जयकार लगाना शुरू कर दिया। बाबा के अनुयायियों ने माला पहनाकर और बूके देकर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर योग गुरु ने लोगों को योग करें निरोग रहें का आशिर्वाद दिया। । पतंजलि योगपीठ के सदस्यों ने भारत माता की जय, बाबा रामदेव की जय, योग करें निरोग रहें जैसे नारे लगाए। पचासा मोड़ से योगगुरु का काफिला बिहारशरीफ के सर्किट हाउस पहुंचा। सर्किट हाउस के पास बड़ी संख्या में उनके समर्थक और प्रशंसक मौजूद थे। सर्किट हाउस में उनसे मिलने जिले के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी पहुंचे और उन्होंने उनका नालंदा की धरती पर स्वागत किया । आपको बता दें कि बाबा रामदेव कल से दीपनगर के मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में लोगों को योग सिखाएंगें साथ ही लोगों को योग के जरिए निरोग रहने का मंत्र देंगे।
इसे भी पढ़िए-आज बिहारशरीफ आएंगे योगगुरु बाबा रामदेव, जानिए क्या-क्या है कार्यक्रम
‘जिन्ना पाकिस्तान के भगवान, भारत के नहीं’
जिन्ना के मुद्दे पर बाबा रामदेव ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के भगवान हो सकते हैं लेकिन भारत के नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्ना पर जो राजनीति की जा रही हैं, वो कतई ठीक नहीं है। कर्नाटक चुनाव पर भविष्यवाणी करते हुए योगगुरु ने कहा कि वहां बहुत ही नजदीकी मुकाबला होगा और जीत-हार का मार्जिन भी काफी कम ही होगा।