बीडियो को धमकी देने के आरोप में जेडीयू नेता समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शेखपुरा जिले के बरबीघा बीडीओ पंकज कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद बरबीघा के बीडीओ ने जेडीयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार सहित तीन लोगों के केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अविनाश कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला जानिए
बरबीघा के बीडीओ पंकज कुमार के मुताबिक 20 जुलाई कि रात 9 बजे अविनाश ने फोन कर कहा था कि आप शौचालय योजना में गड़बड़ी कर बहुत पैसे कमा रहे हैं। इसलिए 50 हजार रुपए की रंगदारी पहुंचा दीजिए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। जिसका पंकज कुमार ने विरोध किया तो अविनाश कुमार ने कहा कि छह घंटे का समय देता हूं, जहां- जहां फोन करना है कर लो. शाम 5 बजे आकर गोली मार दूंगा। इतना ही नहीं बीडीओ का आरोप है कि 20 जुलाई को ही तीनों आरोपी पहले बीडीओ के आवास पर कार से आए थे और जान से मारने की धमकी थी । जिसके बाद पीड़ित बीडीओ ने शेखपुरा के डीएम और एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई और बरबीघा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेडीयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार और उसके साथी किशोर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।