मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। लेकिन उनके अफसर धकाधक घूस ले रहे हैं। ऐसे में निगरानी विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है । निगरानी विभाग की टीएम घूसखोर बीडीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । छापेमारी के दौरा जब बीडीओ भागने लगा तो निगरानी की टीम ने दौड़ाकर उस पकड़ लिया । जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया । आपको बता दें कि बीडीओ की दो महीने बाद यानि फरवरी में शादी होनी थी
70 हजार घूस लेते पकड़ाया
निगरानी विभाग की टीम ने बीडीओ राहुल रंजन (BDO Rahul Ranjan) को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । दरअसल, निगरानी विभाग की टीम को उपप्रमुख रणधीर कुमार ने शिकायत की थी । जिसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है ।
क्या है पूरा मामला
मामला गया जिले के फतेहपुर प्रखंड का है. फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल रंजन को निगरानी विभाग की टीम ने गया सदर एसडीओ कार्यालय परिसर से 70 हजार रुपए का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार बीडीओ राहुल रंजन औरंगाबाद जिले का रहने वाला है और फरवरी में उसकी शादी होनी थी
इसे भी पढ़िए-नालंदा में नप गए घूसखोर CO,CI और राजस्व कर्मचारी; जानिए पूरा मामला
टेंडर के बदले रिश्वत
दरअसल, फतेहपुर प्रखंड के उपप्रमुख रणधीर कुमार ने निगरानी विभाग की टीम को बीडीओ राहुल रंजन की शिकायत की थी। उपप्रमुख रंजीत कुमार ने नालंदा लाइव को बताया कि फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन ने पंचायत समिति के टेंडर को ऑनलाइन करने और 7वें वित्त आयोग की वित्तीय वर्ष 23-24 की विभिन्न योजनाओं की अनुशंसा एवं स्वीकृति देने के बदले में 81 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन बाद 70 हजार रुपये में डील तय हुई। उपप्रमुख रणधीर कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग को कर दी
इसे भी पढ़िए-बिहार में बनेगा एक और फोरलेन.. पटना जाना हो जाएगा और आसान
निगरानी की टीम ने बिछाया जाल
शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने पहले उसकी जांच की। फिर जब शिकायत सही लगा तो निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार ने बीडीओ की गिरफ्तारी का फूलप्रूफ प्लान बनाया. रणधीर कुमार ने पैसे देने के लिए बीडीओ को एसडीओ ऑफिस में बुलाया गया। जहां अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय के पास शिकायतकर्ता रंजीत कुमार ने 70 हजार रुपये फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन को रिश्वत के तौर पर दिया ।
मच गया हड़कंप
जैसे ही निगरानी विभाग की टीम ने घूसखोर बीडीओ को गिरफ्तार करने की कोशिश की। वो वहां से भागने लगा।जिसके बाद निगरानी की टीम ने आरोपी बीडीओ राहुल रंजन को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया । बीडीओ राहुल रंजन की गिरफ्तारी के साथ ही गया एसडीओ दफ्तर में हड़कंप मच गया ।
जेल भेज दिया गया
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने आरोपी बीडीओ राहुल रंजन को अपने साथ पटना लेकर आई। जहां उसे कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट ने घूसखोर बीडीओ को जेल भेज दिया ।