भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने सोशल मीडिया पर खुलेआम आत्महत्या की धमकी दे दी है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की इस लंबी पोस्ट में उस शख्स का नाम भी बताया जिसके कारण वह परेशान हैं. उनकी पोस्ट के बाद भोजपुरी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक हडकंप मच गया है.
बुरे दौर से गुजर रहीं हैं रानी
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने इस पोस्ट में बताया है कि वो इन दिनों अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पोस्ट में कहा है कि एक शख्स की वजह से वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं और हिम्मत नहीं बची हैं. वह आत्महत्या भी कर सकती हैं.
धनंजय सिंह से परेशान
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर किया है. जहां उन्होंने एक व्यक्ति की तस्वीर और उसकी सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की हैं. इस इंसान का नाम धनंजय सिंह है. पोस्ट में रानी लिखती हैं, ‘डिप्रेशन से मैं बहुत ज्यादा अब परेशान हो चुकी हूं अक्सर मैं मजबूत और सकारात्मक बने रहने की बात करती हूं पर अब और नहीं हो पा रहा है. यह आदमी कई सालों से मेरे बारे में न जाने कितनी गंदी-गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है.
वो पर्सनल अटैक कर रहा है:
बात यहीं खत्म नहीं हुई रानी चटर्जी आगे लिखा है, ‘मैंने इस सब को बहुत नजरअंदाज करने की कोशिश की, मैंने कई लोगों से बात की पर सभी ने कहा कि नजरअंदाज करो पर मैं भी तो इंसान हूं. मैं मोटी हूं मैं बुढ़िया हूं या मैं कोई काम करती हूं तो यह इतनी भद्दी बातें लिखता है, लोग मुझे यह सब भेजते है और कहते है नजरअंदाज करो लेकिन मैं अब नहीं हो सकता.’
आत्महत्या करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं
इसके आगे उन्होंने डिप्रेशन की बात स्वीकारते हुए पुलिस से भी अनुरोध किया है. वह लिखती हैं, ‘मैं कई सालों से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूं मानसिक तनाव से गुजर रही हूं. यह शायद चाहता है कि में अपनी जान दे दूं इसकी वजह से मेरी निजी जिंदगी में बहुत तनाव है. मुंबई पुलिस से ये मेरा अनुरोध है कि अगर मैं कुछ कर लेती ही तो इसका जिम्मेदार धनंजय सिंह होगा. मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी पर वहां पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है, पर में जानती हूं यह सिर्फ मेरे लिए लिखता है.’
..जिम्मेदार ये आदमी हो होगा
पोस्ट को खत्म करते हुए रानी काफी निराश लग रही हैं, उन्होंने यहां अंतिम पैरा में लिखा है, ‘इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी-गंदी गालियां लिखते हैं और यह उसके मजे लेता है. मैं हताश हो चुकी हूं अब हिम्मत नहीं बची, या तो मैं आत्महत्या कर लूं क्योंकि मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से कई सालो सें. अब और नहीं होता बर्दाश्त.’ सोशल मीडिया रानी चटर्जी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.