CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

0
nishant kumar marriage

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर अब शहनाई बजने की तैयारी की जा रही है। क्योंकि CM नीतीश कुमार के बेटे की शादी होने जा रही है । इसकी डेट भी फाइनल हो गई है ।

कब होगी शादी ?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पारिवारिक सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है। बताया जा रहा है कि खरमास यानि 14 अप्रैल के बाद निशांत कुमार की शादी होगी । इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है ।

कहां होगी शादी
सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत की शादी पटना में नहीं होगी। बल्कि उनकी शादी दिल्ली में होगी । इसके लिए जगह तय कर लिया गया है । नीतीश कुमार के पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली में निशांत की शादी काफी ग्रैंड तरीके से शादी की जाएगी.

PM मोदी भी होंगे शामिल
इसी साल अक्टूबर नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव है । उससे पहले निशांत कुमार की शादी हो रही है। इसलिए इस शादी में देश के तमाम बड़े लीडर तो हिस्सा लेंगे हीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शादी समारोह में शामिल होंगे । माना जा रहा है कि 14 अप्रैल के बाद किसी भी अच्छे लगन में निशांत बारात लेकर जाएंगे

इसे भी पढ़िए-DM साहब का ड्राईवर भी नशे में चलाता है गाड़ी.. मुखिया समेत 3 लोग गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

कौन होगी दुल्हनियां
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहू कौन होगी.. बेटे निशांत के लिए नीतीश कुमार ने कौन सी लड़की पसंद की है। इसके बारे में जब जानने की कोशिश की गई.. तो सूत्र ने सिर्फ इतना बताया कि निशांत कुमार के लिए नीतीश कुमार ने जो लड़की पसंद की है । वो किसी भी पॉलिटिकल फैमिली से नहीं आती हैं। बल्कि नॉन पॉलिटिकल फैमिली से उनका ताल्लुक है ।

निशांत की निकलेगी बारात
निशांत कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते संतान हैं। उन्होंने बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उसके बाद उनका रुझान अध्यात्म की ओर चला गया । कहा ये जाने लगा की शायद निशांत कुमार शादी ही नहीं करेंगे । लेकिन अब जब फैमिनली से शादी की बात सामने आई है तो परिवार के साथ साथ जेडीयू नेताओं में भी खुशी है ।

इसे भी पढिए-बीवी से परेशान डीएम साहब पहुंचे थाना.. पत्नी और सास के खिलाफ FIR दर्ज कराई

हरनौत से लड़ेंगे चुनाव?
माना जा रहा है कि निशांत कुमार शादी के बाद राजनीति में भी एंट्री कर सकते हैं। सूत्रों का तो ये कहना है कि निशांत कुमार अगली बार हरनौत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं । दरअसल, निशांत कुमार की पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर काफी समय पहले से चर्चा शुरू हो गई है । जेडीयू के नेता चाहते हैं कि निशांत कुमार पॉलिटिक्स में आएं । ताकि जेडीयू और नीतीश की विरासत को संभाल सकें। इसे लेकर पोस्टरबाजी भी हो चुकी है ।

Load More Related Articles

Check Also

बिहारशरीफ से गया जा रही थी बस.. करंट लगने से 4 लोगों की मौत.. जानिए पूरा मामला

एक बड़ी और दुखद खबर नवादा से आ रही है। जहां बिजली की तार की चपेट में आने से चार बस यात्रिय…